Pics: सिर से जुड़े 2 भाईयाें का अब AIIMS में हाेगा इलाज

Friday, Jul 14, 2017 - 04:35 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के कंधमाल जिले के दाेे जुड़वा भाईयाे की कहानी बेहद दर्दनाक है। 9 मार्च 2015 को जन्में दाेनाें बच्चे सिर के ऊपरी हिस्से से जुड़े हुए है। इनका नाम हनी और सिंह है। परिवार अपनी गरीबी के चलते उनका इलाज कराने में असमर्थ है। वे बड़ी मुश्किल से उन्हें पाल पा रहे हैं। इन भाइयों के ब्रेन अलग-अलग हैं, सिर्फ उनकी खोपड़ियां जुड़ी हैं। बच्चाें के माता-पिता भुवन और पुष्पांजलि के दो बड़े बेटे हैं, जिनमें से एक 9 साल का और दूसरा 6 साल का है और दोनों नॉर्मल हैं। 

हाल ही में ओडिशा सरकार ने हनी और सिंह के इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए उनके माता-पिता उन्हें लेकर नई दिल्ली स्थित एम्स जाने वाले हैं, जहां इनकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इन लोगों का ऑप्रेशन सफ़ल हो पाएगा या नहीं। ये बच्चे सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय रह चुके हैं। 

Advertising