कालाहांडी कांड: ओडि़शा के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा

Friday, Aug 26, 2016 - 11:43 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडि़शा कांग्रेस ने एक व्यक्ति द्वारा पत्नी के शव को कंधे पर ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और स्वास्थ्य मंत्री अतानु सख्यसाची नायक से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की शुक्रवार को मांग की। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ओडि़शा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को नैतिक आधार पर सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
 
कहा-निर्दयता की हदें की पार
उन्होंने कहा कि कालाहांडी की घटना ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की विफलता को उजागर किया और सरकार ने निर्दयता की सभी हदें पार कर दीं। उन्होंने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि चिकित्सक ने मरीज को रात दस बजे दवा दी था और रात एक बजे जब वह मरीज के पास लौटें तब तक मरीज अपने पति के साथ अस्पताल से गायब दिखा।
 
अस्पताल के बाहर कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि कालाहांडी जिला कांग्रेस ने शुक्रवार को अस्पताल के बाहर घेराव और प्रदर्शन किया। छात्र कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस अमानवीय घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरिचंद्रन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी राज्य में स्वास्थ्य सेवा और एंबुलेंस सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है।
 
सपा की राज्य ईकाई ने भी उठाया मुद्दा
उन्होंने आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल चुनाव के दौरान सत्ताधारी पार्टी के लिए पैसे ले जाने के लिये होता है ना कि गरीब लोगों के लिए। समाजवादी पार्टी (सपा) के ओडि़शा इकाई ने भी कालाहांडी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वहां के सब-क्लेकटर को निलंबित करने की मांग की है। सपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष रावि बेहरा ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही के लिए निलंबित किया जाना चाहिये। 
 
वहीं सब-कलेक्टर को स्वास्थ्य अधिकारी को बचाने की कोशिश के लिये निलंबित किया जाना चाहिए। बेहरा ने मुख्यमंत्री से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करने की मांग की कि इस घटना की पुर्नावृति न हो।

 

Advertising