ओडिशा: कार चलाते वक्त हैलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान

Tuesday, Jul 23, 2019 - 04:23 PM (IST)

 

नई दिल्ली:ओडिशा के कटक में एक बड़ा ही अलग वाकया सामने आया। जहां एक लड़की का केवल इस वजह से चालान काट दिया गया क्योंकि उसने कार चलाते वक्त हैलमेट नहीं पहना था। सही सुना आपने कार चलाते वक्त हैलमेट नहीं पहनने पर उस लड़की का ई-चालान काटा गया।

दरअसल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा से वकालत की पढ़ाई कर रही छात्रा श्रद्धा दास की कार का एक महिला ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। हालांकि जब श्रद्धा ने ऑनलाइन अपने चालान की स्थिति चेक की तो पता चला उसका चालान हैलमेट नहीं पहनने के कारण काटा गया है। जबकि उस वक्त वो कार चला रही थी।

इसके बाद श्रद्धा ने अपनी कार की तस्वीर के साथ ई-चालान की तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उसकी कार के नंबर पर हैलमेट नहीं पहनने का चालान काटा गया था। हालांकि कटक आरटीओ ने अपनी गलती मानी और कहा कि ड्रॉप डाउन में सही मैन्यू नहीं चुनने के कारण ट्रैफिक पुलिस से ये गलती हुई है।

वैसे ये पहला मामला नहीं है जब कार चालकों का हैलमेट नहीं पहनने के कारण चालान कटा हो, वहीं इससे पहले एक रॉयल एनफिल्ड के चालक का ड्राइविंग के वक्त सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण चालान काटा गया था 
  
 


 

Anil dev

Advertising