सरकारी जनजातीय आवासीय स्कूल में 9वीं की छात्रा पाई गई प्रेग्नेंट, मचा हड़कंप

Friday, Dec 13, 2019 - 03:31 PM (IST)

मलकानगिरि: ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक सरकारी जनजातीय आवासीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा गर्भवती पाई गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मलकानगिरि जिले से ताल्लुक रखनेवाली एक नाबालिग लड़की नबरंगपुर के विद्यालय में पढ़ती है। जिला बाल कल्याण समिति (सीबडल्यूसी) के अध्यक्ष अशोक पटनायक ने बताया कि गर्भवती पाए जाने के बाद किशोरी को साक्षी सेंटर में भर्ती किया गया। सीडब्ल्यूसी अधिकारियों ने बताया कि वह छात्रा की काउंसलिंग करेंगे। 
 

पहले भी आ चुकें हैं कईं ऐसे मामले सामने
अधिकारियों ने बताया कि छात्रा हाल ही में कुछ दिनों के लिए मलकानगिरि जिला स्थित अपने घर गई थी और जब वह वहां से वापस आई तो नियमित जांच के दौरान गर्भवती पाई गई। इससे पहले कोरापुट जिले में एक जनजातीय आवासीय विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्रा चार दिसंबर को नियमित जांच के दौरान गर्भवती पाई गई थी। वहीं इससे जुड़ा एक और मामला कोरापुट जिले के एक अन्य जनजातीय आवासीय विद्यालय में सामने आया था। यहां सातवीं में पढऩेवाली एक छात्रा तीन दिसंबर को नियमित जांच के दौरान गर्भवती पाई गई थी।

Anil dev

Advertising