ओडिशा में चक्रवात ‘जवाद’ को लेकर अलर्ट जारी- आज बंद रहेंगे 19 जिलों के स्कूल

Saturday, Dec 04, 2021 - 09:59 AM (IST)

अमरावती: ओडिशा में चक्रवात ‘जवाद’  को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते आज से 19 जिलों के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ के शुक्रवार को ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने और ओडिशा के पुरी जिले में इसके पहुंचने से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी 64 टीम तैयार रखी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, चक्रवात जवाद के शनिवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश में आने की संभावना है जिसके चलते राज्य सरकार ने तीन जिलों से 54,008 से अधिक लोगों को निकाला है। बचाव दल ने श्रीकाकुलम जिले से 15,755, विजयनगरम से 1,700 और विशाखापत्तनम से 36,553 लोगों को निकाला है। 

सरकार ने स्कूलों और सामुदायिक हॉलों में 197 राहत शिविर स्थापित किए हैं। एनडीआरएफ की 11 टीमों को तैनात किया गया है जबकि एसडीआरएफ की 5 टीमें और तटरक्षक बल की छह टीमें तैनात हैं। इसके अलावा रात भर ग्राम सचिव व जिला कलेक्ट्रेट कार्य करेंगे। दो हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए 1 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

Anu Malhotra

Advertising