बहू की खूबसूरती पर दिल हार बैठा ससुर, करीब जाने की चाह में कर डाला कुछ यूं कि...
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में अक्सर अजीबोगरीब लव स्टोरी के मामले सामने आते रहते हैं। अलीगढ़ का सास-दामाद वाला मामला आपको याद ही होगा, जहां दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया था। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला आगरा से सामने आया है, जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बेटे का रिश्ता जिस लड़की से करवाया, उसी लड़की से खुद प्यार कर बैठा।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) की है। 14 मार्च को होली के दिन 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान की उसके घर में हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में इस हत्या में कई तरह के शक और पहलू सामने आए, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में सामने आया कि पुष्पेंद्र की हत्या चाकू के वार से की गई थी। पुलिस जांच में धीरे-धीरे खुलासा हुआ कि बेटे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता चरन सिंह ने ही की थी। अब आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ विवाद?
पुलिस के मुताबिक, होली वाले दिन पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई। गुस्से में पिता ने पहले लोहे की रॉड से वार कर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बेटे के सीने के जख्म में कारतूस रख दिया, ताकि हत्या का शक किसी और पर जाए।
सामने आई असली वजह
चार महीने तक पुलिस जांच करती रही। कभी पिता बयान बदलता, कभी कोई और बात सामने आती रही। लेकिन अंत में पूरी सच्चाई सामने आई और पता चला कि पिता को अपनी ही बहू पर दिल आ गया था। जब बेटे पुष्पेंद्र को यह बात मालूम हुई तो उसने इसका विरोध किया।इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में पिता ने बेटे की हत्या कर दी।