पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बोले- भारतीय रूममेट से सीखी दाल बनाने की कला

Saturday, Dec 02, 2017 - 12:13 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को दिल्ली आए हुए थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन दाल बना सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने भारतीय और पाकिस्तानी रूममेट्स का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने अपनी मां से दाल बनाने की कला सीखी थी। 

ओबामा ने कहा कि वह कीमा भी बहुत अच्छा बना लेते हैं लेकिन उन्हें रोटी बनाना नहीं आता। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'बीती रात, मैं डिनर के लिए गया और वहां दाल भी थी। वहां कुछ लोगों ने मुझे दाल के बारे में बताना चाहा, उस पर मैंने उन्हें बताया कि मुझे पता है दाल क्या होती है, क्योंकि एक भारतीय और एक पाकिस्तानी मेरा रूममेट रह चुका है। उनकी मां ने उन्हें दाल बनाने की कला सिखाई थी।' 

उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल आश्वस्त हूं कि मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति हूं जो दाल बनाने की कला जानता है, जो शानदार है। मेरे हाथ की कीमा डिश भी काफी अच्छी होती है।' गौरतलब है कि पूरे दक्षिण एशिया में दाल खूब खाई जाती है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह रोटी भी बना सकते हैं तो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'नहीं, यह काफी सही तरीके से बननी चाहिए। चपाती बनाना काफी मुश्किल काम है।' 

इस दौरान कार्यक्रम में ओबामा ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति के तौर पर दो बार भारत आने वाला मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति रहा। मैंने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की।"

Advertising