श्रीनगर उप जेल में बेहोश होकर गिरने के बाद पीडीपी नेता नईम अख्तर अस्पताल में भर्ती

Thursday, Jan 14, 2021 - 11:00 PM (IST)


श्रीनगर: पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किए गए पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर को यहां उप जेल में बेहोश होने के बाद बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके परिवारवालों ने इस बारे में बताया। पीडीपी के ६८ वर्षीय विचारक अख्तर को बृहस्पतिवार सुबह खैबर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अख्तर की बेटी शहरयार खानम ने इस बारे में ट्वीट किया। खानम ने ट्वीट किया, "किसी वरिष्ठ अधिकारी को मुझे अवगत कराना चाहिए था कि मेरे पिता (नईम अख्तर) को ४० मिनट तक बेहोशी के बाद हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ के लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मदद की।"

 

जिला विकास परिषद चुनावों के लिए मतगणना के एक दिन पहले २१ दिसंबर को अख्तर समेत पीडीपी के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें एक सरकारी इमारत में रखा गया था। प्रशासन ने इस इमारत को उपजेल घोषित किया था। पीडीपी के एक नेता ने कहा कि अख्तर की हालत अब पहले से बेहतर है।
 

Monika Jamwal

Advertising