मंत्री ने की पत्थरबाजों की हिमायत, कहा पत्थर मारने वाले 14-15 साल के छोटे-छोटे बच्चे हैं

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 05:06 PM (IST)

साम्बा : जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा, हीरानगर क्षेत्र में नई बन रही सडक़ों के निर्माण कार्य को देखने के लिए पहुंचे पी.डी.पी. कोटे के गंठबंधन सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री नईम अख्तर में पत्थरबाजों की रिहाई के फैसले को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि पत्थर मारने वाले बच्चे 14-14 साल के होते हैं और उन्हें कुछ पता ही नहीं होता है कि व क्यों पत्थर मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में भी यह मामला उठाया गया था, परंतु तब हालात फिर से खराब हो गए थे और कुछ अन्य बच्चे भी इसमें फंस गए, लेकिन इस बार पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इन पर मालमे वापिस लेने और इन्हें रिहा करने के कदम उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन छोटे बच्चों को पतथर मारे के लिए आगे कर देते हैं।


गौरतलब हैकि पत्थरबाजों पर से मामले वापिस लेने के महबूबा सरकार के फैसले की निंदा हो रही है। आज नैशनल पैंथर्स पार्टी ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला भी जलाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News