त्राल ग्रेनेड हमला: पत्रकारवार्ता के दौरान रो पडे नईम अख्तर, बोले- सुरक्षाबलों ने संयम दिखाया

Thursday, Sep 21, 2017 - 06:06 PM (IST)

श्रीनगर: पी.डब्लु.डी. मंत्री नईम अख्तर गुरुवार को पुलवामा के त्राल में उनके काफिले पर हमले के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान रो पड़े। त्राल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अख्तर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि जब हम त्राल बाजार के पास पहुंचे तो हमारे काफिले पर ग्रेनेड फेंका गया। ग्रेनेड विस्फोट में मारे गए और घायलों के बारे में बात करने के दौरान अख्तर रो पड़े। उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई। मैं इसे जिन्दगी भर नहीं भूल सकता।


मंत्री ने कहा कि हमलावार न तो त्राल का और न ही कश्मीर का दोस्त था। वह इस्लाम का भी दोस्त नहीं था। यह पूछे जाने पर कि क्या हमले के बाद नागरिकों पर सुरक्षाबलों की कथित अंधाधुंध गोलीबारी की जांच के आदेश दिए जाएंगे के बारे में उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने बहुत संयम दिखाया। मंत्री ने कहा कि हमें आत्मनिरीक्षण करने की जरुरत है। हम सुचारु रुप से चल रहे थे। हमले के बाद कई लोगों की जान को खतरा था लेकिन सुरक्षाबलों ने स्थिति को संभाला और मुझे नहीं लगता कि किसी की गोली लगने से मौत हो गई। इसलिए मुझे लगता है कि सुरक्षाबलों ने बहुत संयम दिखाया। हर दिन लोग सुरक्षाबलों पर आरोप लगाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सुरक्षाबलों के बिना चारों तरफ से अराजकता की स्थिति होगी।

 

Advertising