नुसरत जहां ने संविधान दिवस उत्सव में लिया हिस्सा, विरोध प्रदर्शन में नहीं हुई शामिल

Tuesday, Nov 26, 2019 - 08:58 PM (IST)

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने मंगलवार को संसद में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जबकि उनकी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों के नेता महाराष्ट्र के मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे और वह उस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुईं।

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, द्रमुक, राजद, सपा, वामपंथी पार्टियों और शिवसेना ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण का विरोध किया। ये विपक्षी पार्टियां संसद परिसर में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे उसी समय प्रदर्शन कर रही थीं जब संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का उत्सव चल रहा था।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद जहां इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे, वहीं जहां ने संविधान दिवस उत्सव में हिस्सा लिया। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वह गलती से उस कार्यक्रम में पहुंच गई थीं।

Yaspal

Advertising