नुसरत जहां ने दी ईद की मुबारक...तो कट्टरपंथी ट्रोल्स ने किए भद्दे कमेंट, पूछा-'तुम हिंदू हो या मुसलमान?

Wednesday, May 04, 2022 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बंगाल की अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां एक बार फिर से कट्टरपंथी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल ईद के मौके पर नुसरत जहां ने अपने फैंस को बधाई दी थी लेकिन कई यूजर्स को यह बात नागवार गुजरी। फेसबुक पर नुसरत जहां ने करीब 19 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कहती नजर आ रही है, 'हैलो, आप सभी को मेरी ओर से ईद मुबारक। आप और आपके परिवार पर उस सर्वशक्तिमान के खूब सारे आशीर्वाद बरसें।'

 

नुसरत जहां ने आगे कहा, 'वह आपके जीवन में समृद्धि और खुशियों के सभी दरवाजे खोल दें। आपके लिए यह एक खुशी और शांतिपूर्ण ईद हो। ईद मुबारक!' उन्होंने इसी वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया था। कई कट्टरपंथी सोच वाले यूजर्स को नुसरत जहां का पोस्ट पसंद नहीं आया और उन्हें अपशब्द सहित कई आपत्तिजनक बातें सुनाई गईं। एक यूजर ने लिखा, 'हम ही हैं जो रोजा रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं लेकिन हमें चरित्रहीन महिला की शुभकामनाएं स्वीकार करनी होंगी।'

 

वैसे यह पहली बार नहीं है जब नुसरत जहां इस तरह इस्लाम के कट्टरपंथियों के निशाने पर आई हैं। इससे पहले सितंबर 2020 में भारत और बांग्लादेश के कई कट्टरपंथियों ने महालया पर नुसरत जहां के देवी दुर्गा के रूप में तैयार होने पर उन्हें निशाने पर लिया था। कट्टरपंथियों ने तब नुसरत जहां को जान से मारने तक की धमकी भी दी। वहीं नुसरत पूर्व पति निखिल जैन से शादी करने और उसके साथ दुर्गा पूजा में शामिल होने को लेकर भी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं।

Seema Sharma

Advertising