नर्स को हुआ कोरोना तो बोली- तुम गलत जगह आ गए वायरस... Whatsapp मैसेज वायरल

Monday, Mar 30, 2020 - 09:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। जहां लोग इससे डरे हुए हैं वहीं जो कोरोना से संक्रमित हैं वो अपनी दृढ़शक्ति से इसे हरा भी रहे हैं। कुछ ऐसी ही हिम्मत दिखाई केरल की एक नर्स ने। इस नर्स का कोरोना को दिया संदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Whatsapp पर लोग इस मैसेज को काफी शेयर कर रहे हैं और नर्स की जमकर तारीफ हे रही है। लोग इसे इंस्पिरेशनल मेसेज कर रहे हैं।

केरल के गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती नर्स ने कोरोना वायरस के लिए Whatsapp मेसेज लिखते हुए कहा, 'एक बिन बुलाए आया दोस्त'। नर्स ने लिखा, 'मुझे तुम्हारी हार को देखकर तुमसे सहानुभूति है। तुम केरल के लोगों और यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं जानते। मेरे प्यारे दोस्त, तुम नहीं जानते कि ये केरल है, तुम गलत जगह आ गए हो। एक हफ्ते के अंदर मैं तुमपर जीत हासिल कर लूंगी और इस कमरे से निकल जाऊंगी।' नर्स को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। साथ ही उसके संपर्क में आने वाली 20 नर्सों की भी सख्त निगरानी की जा रही है। बता दें कि केरल में भारी संख्या में लोग इससे संक्रमित हुए हैं। केरल में कोरोना से संक्रमण के कुल 182 केस सामने आए हैं।

Seema Sharma

Advertising