असम के आठ जिलों में बाढ़ से मरने वाले की संख्या 41 पहुंची

Thursday, Aug 02, 2018 - 11:54 PM (IST)

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थित काफी गंभीर हो चुकी है। अब तक बाढ़ की वजह से 41 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। अधिकारियों ने इसकी जानाकारी दी। असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, राज्य के धेमाजी, उदालगुड़ी और गोलाघाट जिलों में गुरुवार को तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

प्राधिकरण ने बताया कि राज्य के पांच जिले- धेमाजी, लखीमपुर, गोलाघाट, शिवसागर और चराईदेव में 58,600 लोग प्रभावित है, इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र और उसकी सहयोगी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। एएसडीएमए ने बताया कि बाढ़ आठ जिलों तक फैल गया है। प्राधिकरण ने बताया कि जिला के अधिकारी 99 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे है। 

shukdev

Advertising