भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 149

Wednesday, Mar 18, 2020 - 04:19 PM (IST)

Corona In India : भारत में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली से लेकर केरल तक दहशत फैलाने वाला कोरोना अब पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है। वहीं नोएडा में भी अब एक नया मामला सामने आया है जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है।

भारत कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patients In India) 

  राज्य पॉजेटिव केस (भारतीय) पॉजेटिव केस (विदेशी) डिस्चार्ज मौत
1 दिल्ली 9 1 2 1
2 हरियाणा 2 14 0 0
3 केरल 25 2 3 0
4 राजस्थान 2 2 3 0
5 तेलंगाना 3 2 1 0
6 उत्तर प्रदेश 16 2 5 0
7 लद्दाख 8 0 0 0
8 तमिलनाडु 1 0 0 0
9 जम्मू-कश्मीर 3 0 0 0
10 पंजाब 1 0 0 0
11 कर्नाटक 11 0 0 1
12 महाराष्ट्र 38 3 0 1
13 आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
14 उत्तराखंड 1 0 0 0
15 ओडिशा 1 0    
  कुल केस 123 26 14 3

बता दें कि कोलकाता में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है। वहीं भारतीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारत में बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या के अलावा तीन लोगों की मौत भी हो गई है जो दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र से हैं। 149 कोरोना संक्रमित लोगों में 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

लद्दाख में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, जवान को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पिता ईरान से लौटे थे। वहीं कोलकाता में जो पहला मरीज मिला है वो लंदन से लौटा था। उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। मरीज को बालीघाट के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी के मुताबिक मरीज के माता-पिता और ड्राइवर को भी आइसोलेशन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवक 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था।

Seema Sharma

Advertising