राम मंदिर में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, 1.5 करोड़ भक्त लगा चुके हैं हाज़िरी

Thursday, Apr 04, 2024 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राम मंदिर में दिन ब दिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते अयोध्‍या को पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करने की योजनाओं पर भी काम तेजी से चल रहा है।

डिप्‍टी डायरेक्‍टर पर्यटन आरपी यादव का कहना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से तकरीबन डेढ़ करोड़ श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंचे हैं। इसमें करीब 1 लाख विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इसी के साथ ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रामनवमी में भी 40 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेगे।

सामने आई रिपोर्टस के अनुसार ट्रेनों के टिकट काफी पहले से आरक्षित किए जा रहे हैं। अयोध्‍या आने वाली फ्लाइट्स भी पैसेजरों से भरी आ रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य से पर्यटन की संख्या बढ़ी है। पर्यटन बढ़ने से होटल उद्योग का विकास भी हो रहा है। डिप्‍टी डायरेक्‍टर ने बताया कि पिछले वित्‍तीय वर्ष की पर्यटन परियोजनाओं के तीन किश्तें जारी की गई हैं।

 

 

Radhika

Advertising