अरुणाचल प्रदेश में बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा

Thursday, Nov 18, 2021 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 55,232 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के पूर्वी सियांग जिले में कोरोना परीक्षण के बाद दो नये मामले पाये गये। उन्होंने कहा कि एक मामला रायंग मिलिट्री स्टेशन से आने की पुष्टि हुई जबकि दूसरा मामला रुकसिन की प्रथम रेफरल यूनिट (एफआरयू) में पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामले घटकर 48 रह गये हैं और कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 54,904 हो गयी है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.09 फीसदी है और पीड़तिों के स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 99.41 फीसदी हो गई। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण अब तक 280 मरीजों की मौत हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश ने अब तक 13.70 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Hitesh

Advertising