भारत में 21 लाख के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, एक दिन में 64 हजार से अधिक मामले

Sunday, Aug 09, 2020 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 64 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 21.53 लाख हो गई है। वहीं 861 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 पर पहुंच गयी है। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ​रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  देश में इस समय 6,28, 747 एक्टिव केस हैं जबकि 14,80,884 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे के अंदर 861 लोगों की मौत हुई है जबकि रिकवरी रेट-68.78% हो चुका है। 


वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 24 घंटों में एक बार फिर रिकॉर्ड 12,822 मामले सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, यहां पर पिछले 24 घंटों में 10,080 नए कोरोना केस मिले हैं। अगस्त महीने के शुरुआती हफ्ते में ही भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं। ये संख्या अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा है। कोरोना से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। 


 

vasudha

Advertising