Unlock भारत में कोरोना ब्लॉस्ट, एक दिन में 9000 से ज्यादा केस, संक्रमितों की संख्या 2.17 लाख के करीब

Thursday, Jun 04, 2020 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के बीच लगाए गए लॉकडाउन से भारत धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है और साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोराेना वायरस के नौ हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 216919 पर पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9304 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216919 हो गई।

इस दौरान 260 और लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 6075 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 106737 सक्रिय मामले हैं, जबकि 104107 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2560 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 74860 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गई है। इस दौरान राज्य में 996 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 32329 हो गई है।

Seema Sharma

Advertising