देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2553 नए केस, संंक्रमितों की संख्या 42 हजार के पार

Monday, May 04, 2020 - 09:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 2553 नए मामले सामने आए हैं और 72 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1373 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 42533 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1074 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11707 पर पहुंच गई है।

4  राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के करीब
कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 25974 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के सभी मामलों का 60 प्रतिशत है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना संकट के बीच देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई तक कर दी गई है। हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच कुछ राज्यों को रिहायतें दी हैं जिसके चलते आज कई राज्यों में कुछ दुकानों को खोला जाएगा लेकिन इसके साथ कुछ नियमों का पालन भी करना होगा। 


 

Seema Sharma

Advertising