लोकसभा चुनावों में चार गुना बढ़ी प्रत्याशियों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क:1952 में हुए पहले आम चुनाव की तुलना में प्रत्याशियों की संख्या चार गुना तक बढ़ी है। 1952 में 1,874 ने चुनाव लड़ा था, जबकि 2019 के चुनाव में यह आंकड़ा 8,039 रहा। 1977 तक प्रति सीट पर औसतन तीन से पांच प्रत्याशी हुआ करते थे, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा 14.8 रहा।

PunjabKesari

दक्षिणी राज्यों से प्रतिनिधित्व सबसे अधिक

2019 के चुनावों में जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था, वे दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु से थे। तेलंगाना में औसतन सबसे अधिक उम्मीदवारों ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था। सबसे 'अधिक 185 उम्मीदवार निजामाबाद से थे। निजामाबाद को छोड़कर तेलंगाना में उम्मीदवारों की औसत संख्या 16 थी। निजामाबाद के बाद, कर्नाटक के बेलगाम में दूसरी सबसे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का प्रतिनिधित्व देखा गया। तमिलनाडु में प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों में से औसतन दो-तिहाई ने स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ा।

जमानत राशि बढ़ी तो घटे उम्मीदवार

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर देने से 1998 के चुनाव में प्रति सीट प्रत्याशियों की औसत संख्या घट कर 8.75 उम्मीदवारों तक आ गई थी। एक लंबे अंतराल के बाद प्रत्याशियों की संख्या पांच हजार से कम देखी गई। 1999 के आम चुनावों में उम्मीदवारों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 4,648 हो गई, यानी प्रति सीट औसतन 8.56 प्रत्याशी। 2004 में कुल प्रत्याशियों का आंकड़ा फिर से 5,000 को पार कर गया। इस चुनाव में 543 लोकसभा सीटों के लिए 5,435 प्रतियोगी मैदान में थे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News