NTA ने NEET UG की परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, कैंडिटेड्स के चेहरे की पहचान न होने पर नहीं दे पाएंगे एग्‍जाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली NEET UG की परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार पेपर सेंटर में कैंडिटेड्स के चेहरे का मिलान किया जाएगा। ऐसा न होने पर उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। बीते साल इस परीक्षा को लेकर काफी विवाद की स्थिति बन गई। ऐसी स्थिति से बचने के लिए और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए NTA ने इसमें बदलाव किए हैं।    

ऐसे होगी पहचान-
NTA ने नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नई टेक्नीक का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। इसके तहत परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के चेहरों की पहचान बायोमैट्रिक तकनीक से की जाएगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों के शरीर के खास निशान जैसे अंगुली के निशान या आंखों की पहचान से उनकी पुष्टि की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड अपडेट करने को कहा गया है।

PunjabKesari

नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन कई उम्मीदवारों को दिक्कतें आ रही हैं। खासतौर पर, कुछ लोग अपना आधार अपडेट नहीं कर पा रहे हैं। आधार अपडेट करने में आठ से दस दिन का समय लग रहा है, जिससे आवेदन प्रक्रिया धीमी हो रही है। उम्मीदवारों को याद दिला दें कि नीट यूजी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2025 है और परीक्षा 4 मई 2025 को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News