स्वतंत्रता दिवस के मौके पर NSG के चार अधिकारी पुलिस पदक से सम्मानित

Thursday, Aug 15, 2019 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: आतंकवाद रोधी बल एनएसजी के चार अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस पद से सम्मानित किया गया। इन अधिकारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए यह पदक प्रदान किया गया। पुलिस पदक प्राप्त करने वाले एनएसजी अधिकारियों में ग्रुप कमांडर राकेश कुमार भी शामिल हैं जो नई दिल्ली में पुलिसबल के मुख्यालय में पदस्थ हैं।

सीमा सुरक्षा बल के 1993 बैच के अधिकारी राकेश कुमार, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवाद रोधी और उग्रवाद रोधी ग्रिड में 14 साल से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके हैं। वह मार्च 2017 में प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में शामिल हुए थे।

पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अन्य अधिकारियों में ग्रुप कमांडर बिनोद टोप्पो, सेकेंड इन कमांडर रैंक ऑफिसर आरके लंगेह और एनएसजी के कानूनी अधिकारी केएन चौधरी भी शामिल हैं। एनएसजी की स्थापना 1984 में की गई थी और यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

prachi upadhyay

Advertising