​कुछ ही सेकेंड में दुश्मन को तबाह कर सकता है NSG का ये कैमरा

Wednesday, Oct 17, 2018 - 07:56 PM (IST)

नई दिल्ली: एनएसजी के पास एक ऐसा कैमरा है जो दुश्मन को पलक झपकते ही तबाह कर सकता है। देश की सबसे घातक कमांडो फोर्स यानी (एनएसजी) को अब नए हथियारों और आॅटोमैटिक स्नाइपर रायफल से लेकर अब दुनिया के सबसे छोटे खुफिया कैमरे तक सभी सुविधाओं से लैस होगी। दुनिया के इस सबसे छोटा कैमरा ब्लैक हॉर्नेट का आकार सिर्फ चार इंच ही होता है।

आकार में बेहद छोटा दिखने वाला ये ड्रोन कैमरा एनएसजी के हथियारखाने का सबसे घातक हथियार है। इस ड्रोन में दुश्मन को कुछ ही सेकेंड के भीतर मार गिराने की ताकत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ड्रोन में उच्च तकनी​की क्षमता वाले तीन कैमरे लगे हैं। ब्लैक हॉर्नेट खुफिया ड्रोन कमांडो की आगे आने वाले किसी भी खतरे को पहचानने में मदद करेगा। इस नैनो ड्रोन का वजन सिर्फ 16 ग्राम है जबकि इसकी रफ्तार 35 किमी प्रति/घंटा है। ये ड्रोन जीपीएस तकनी​की से लैस है और इसमें खुद से उड़ान भरने की क्षमता है।
 

shukdev

Advertising