और पांच साल तक प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रहेंगे नृपेंद्र मिश्रा

Tuesday, Jun 11, 2019 - 11:08 PM (IST)

नई दिल्लीः नृपेंद्र मिश्रा और पी. के. मिश्रा को मंगलवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्रमश: प्रधान सचिव और अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 मई के प्रभाव से दोनों की नियुक्तियों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ पूरा होगा।

मिश्रा 2006 से 2009 के बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2009 में ही रिटायर हुए। ट्राई के पूर्व अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर के हैं। मिश्रा उत्तर प्रदेश से हैं और राजनीति शास्त्र एवं लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर हैं।

मिश्रा की अध्यक्षता में ट्राई ने अगस्त 2007 में सिफारिश की थी कि स्पेक्ट्रम की नीलामी की जानी चाहिए। मिश्रा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले की सुनवाई में दिल्ली की एक अदालत में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश हो चुके हैं।

Yaspal

Advertising