New Rule: अब EMI न चुकाने पर लाॅक हो जाएगा आपका फोन! नया नियम लाने की तैयारी में RBI

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कर्जदारों से वसूली के लिए एक नई योजना पर विचार कर रहा है, जिसके तहत लोन की EMI समय पर न चुकाने पर कर्जदार का मोबाइल फोन लॉक किया जा सकेगा। इस तकनीक के जरिए डिजिटल लोन देने वाली कंपनियों को रिमोट एक्सेस के माध्यम से मोबाइल लॉक करने का अधिकार मिल सकता है, लेकिन यह केवल ग्राहक की सहमति से ही संभव होगा।

डेटा रहेगा सुरक्षित
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, RBI अपने फेयर प्रैक्टिस कोड में बदलाव कर रहा है। प्रस्तावित नियमों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोन देने वाले ग्राहक से पहले ही फोन लॉक करने की इजाजत लें और ग्राहक के डेटा की सुरक्षा बनी रहे। लॉक किए गए मोबाइल का कोई भी निजी डेटा जैसे फोटो, मैसेज या संपर्क सुरक्षित रहेगा।

भुगतान नहीं होने पर ऐप लॉक कर देगा मोबाइल
RBI का मानना है कि इस उपाय से डिफॉल्ट दरों में कमी आएगी और वित्तीय संस्थान कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन देने के लिए प्रोत्साहित होंगे। बताया जा रहा है कि कंपनियां लोन देते समय एक विशेष ऐप इंस्टॉल कराएंगी, जो भुगतान न होने की स्थिति में ग्राहक को पहले नोटिफिकेशन भेजेगा। इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर यह ऐप मोबाइल लॉक कर देगा।

वहीं, यह चिंता भी जताई जा रही है कि इस तरह की तकनीक से ग्राहकों की गोपनीयता प्रभावित हो सकती है। हालांकि, RBI स्पष्ट कर चुका है कि इन ऐप्स को मोबाइल डेटा तक पहुंच नहीं दी जाएगी। RBI द्वारा अगले कुछ महीनों में फेयर प्रैक्टिस कोड में आवश्यक संशोधन किए जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News