अब मुफ्त में नहीं कर सकेंगे ट्विटर का इस्तेमाल!, देने होंगे पैसे...एलन मस्क ने किया ऐलान

Wednesday, May 04, 2022 - 09:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने कहा कि एक बार जब वह आधिकारिक तौर पर ट्विटर को अपने कब्जे में ले लेंगे तो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस थोड़ी मंहगी हो सकती है। मस्क ने ट्विटर पर लिखा,‘‘कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी-सी कीमती हो सकती है।''

 

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि मस्क ने निवेशकों से कहा कि वह लगभग तीन साल बाद फिर से ट्विटर को सार्वजनिक करने की योजना बना रहे हैं। ट्विटर ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह मस्क द्वारा 44 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने के लिए सहमत है। 

 

ट्विटर में बदलाव के मूड में मस्क
एलन मस्क अब ट्विटर में कई बड़े बदलाव करने के मूड में हैं। दरअसल ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है। उन्होंने आगे बताया गया कि वो ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ बनाना चाहते हैं।

Seema Sharma

Advertising