नवरात्रि में मोबाइल से कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के लाइव ‘दर्शन’, लॉन्च होने जा रही है App

Wednesday, Sep 23, 2020 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही मोबाइल ऐप शुरू करने जा रहा है, जिसके जरिए आन घर बैठे ही माता के लाइव दर्शन कर सकेंगे। ये ऐप नवरात्रि के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर की जा सकती है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं  के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है, ऐसे में हम नए तरीकों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु 12 किमी की दूरी तय नहीं कर सकते वह इस ऐप के जरिए घर बैठे मां का आशीर्वाद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा द्वारा औपचारिक तौर पर शुरू की गई माता वैष्णो देवी पूजा प्रसाद की होम डिलीवरी भी इसी कड़ी में जारी रहेगी। 

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इससे पहले अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ाकर एक हजार प्रतिदिन कर दी थी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को दिव्य अटका आरती में शामिल होने की भी अनुमति दे दी गई थी। इसके लिए ऑनलाइन और करंट बुकिंग करवानी होती है। 


श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटरा में यात्रियों के लिए डोरमेट्री सुविधा भी शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के चलते बंद मां वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा 16 अगस्त से शुरू हुई है, जिसके बाद भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। 
 

vasudha

Advertising