अब पुलिस वैरीफिकेशन के बिना मिलेगा पासपोर्ट

Tuesday, Jan 26, 2016 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्ली: अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वैरीफिकेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके बिना ही पासपोर्ट मिल जाएगा। वैरीफिकेशन बाद में होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि अगर सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड की कॉपी और किसी तरह का क्रिमिनल रिकार्ड न होने पर एफिडेविट देते हैं तो पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा। पासपोर्ट जारी होने के बाद पुलिस वैरीफिकेशन होगा। इसके साथ ही पासपोर्ट सर्विसेज के 5 अवेलेबल दिनों में से किसी एक दिन अप्वाइंटमैंट ले सकेंगे।
Advertising