मुख्य सचिव मारपीट मामला: अब सिसोदिया से होगी पूछताछ, इन सवालों का करना होगा सामना

Friday, May 25, 2018 - 09:43 AM (IST)

नॉर्थ दिल्ली: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी व मारपीट मामले में जिला पुलिस आज शाम 4:30 बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मथुरा रोड स्थित उनके आवास पर पूछताछ करेगी। बुधवार को पुलिस ने उन्हें पूछताछ के संबंध में नोटिस भेजा था। उसी दिन देर शाम सिसोदिया ने पुलिस के नोटिस का जवाब देते हुए शुक्रवार शाम 4:30 बजे अपने घर पर मौजूद रहने की बात कही है। एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिसोदिया से पूछताछ के दौरान पुलिस वीडियो रिकाॄडग कराएगी, लेकिन इसकी सीडी उन्हें नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिस बैठक में मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई थी, उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सिसोदिया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के सामने बैठक में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी व मारपीट की थी। इसलिए इस मामले में सिसोदिया से भी पूछताछ जरूरी है। गत 18 मई को जिला पुलिस ने इस मामले में केजरीवाल से भी पूछताछ की थी।

इन सवालों से होगा सामना...

  • इस बैठक की जानकारी आपको कब मिली?
  • आप बैठक में शामिल होने के लिए कितने बजे पहुंचे?
  • इस बैठक का एजेंडा क्या था और यह बैठक किसने बुलाई थी?
  • इस बैठक में कौन-कौन शामिल था और बैठक के दौरान दरवाजा किसने बंद किया?
  • मुख्य सचिव से मारपीट में कौन-कौन शामिल था?
  • किस बात पर विधायक इतने उग्र हुए की उन्होंने मुख्य सचिव की पिटाई कर दी?
  • क्या इस मारपीट के लिए विधायकों के साथ पहले ही कोई साजिश रची गई थी?
  • इस मारपीट के दौरान मुख्यमंत्री या आपने झगड़ा रोकने के लिए क्या किया? 

Seema Sharma

Advertising