अब बिना ''आधार कार्ड'' के परीक्षा में नहीं बैठ सकते ये छात्र

Thursday, Aug 24, 2017 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने ओपन स्कूल परीक्षाओं के लिए अब आधार अनिवार्य कर दिया है। एचआरडी मंत्रालय की मंजूरी के बाद एनआईओएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग (एनआईओएस) ने अगली परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। दरअसल, सरकार ने इस आधार को अनिवार्य इस लिए किया हैं ताकि कोई फर्जी उम्मीदवार किसी अन्‍य के बदले परीक्षा नहीं दे।

मार्च में किया था स्टूडेंट्स ने फर्जीवाड़ा 
मार्च में हुए एग्जाम के दौरान निरीक्षण दल की जांच में पता लगा था कि जिस स्टूडेंट को एग्जाम में बैठना था, उसकी जगह कोई और स्टूडेंट एग्जाम दे रहा था। अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर स्कैनर मशीन भी लगाई जाएगी और केवल उन छात्रों को एग्जाम में बैठने दिया जाएगा, जिनके फिंगर प्रिंट्स मैच करेंगे। एनआईओएस ने फैसला किया हैं कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा।  अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी के होने से विडियो फुटेज मिल पाएगा, जिससे भविष्य में जरूूरत पड़ने पर उस फुटेज को यूज किया जा सकेेे।
 

Advertising