गडकरी ने पहनी खादी की बनी घड़ी, कीमत सुनकर सांसद बोले- हमें भी दिलवाओ

Thursday, Mar 12, 2020 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को उस समय हल्का-फुल्का माहौल देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्राम उद्योग (Khadi Village Industries) द्वारा तैयार घड़ी के बारे में जानकारी दी। खादी की घड़ी की बात सुनकर कई सांसद यह कहते हुए सुने गए कि उन्हें भी यह घड़ी उपलब्ध कराई जाए। दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान ‘उद्यम सखी पोर्टल' से जुड़े पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री गडकरी ने अपने हाथ से एक घड़ी उतारी और कहा कि खादी की तरफ से महिलाओं ने यह घड़ी तैयार की है जिस पर चरखा भी बना हुआ है।

 

गडकरी ने यह भी कहा कि ऐसी घड़ी उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) और उनकी पत्नी को भेंट की है। इस पर कई सदस्य यह कहते सुने गए कि उन्हें यह घड़ी कब मिलेगी? इसके जवाब में गडकरी ने कहा कि इस घड़ी की कीमत पांच हजार रुपए है और सांसदों को विशेष छूट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि ‘उद्यम सखी पोर्टल' से सिर्फ 2012 महिलाएं रजिस्टर हुई हैं, लेकिन इस संख्या 2 लाख और इससे ज्यादा ले जाना है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

Seema Sharma

Advertising