अब बैटरी से दौड़ेंगी रेलगाड़ी, पर्यावरण को बचाने के लिए रेलवे की नई पहल

Wednesday, Jul 08, 2020 - 09:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वच्छ ईंधन की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुये भारतीय रेल ने बैटरी से चलने वाले रेल इंजन का सफल परीक्षण कर लिया है। रेलवे के जबलपुर मंडल में इस इंजन का निर्माण किया गया है और इसे ‘नवदूत' नाम दिया गया है। 

 

यह इंजन डुअल मोड में काम करता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुये ‘नवदूत' का परीक्षण सफल रहने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, जो डीजल के साथ विदेशी मुद्रा की बचत और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम होगा।

 

बता दें कि हाल में भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार 100 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलने और गंतव्य पर पहुंचने में सफल रही हैं। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2020 को 201 ट्रेनों का संचालन किया। ये सभी ट्रेनें तय समय पर चलीं और आखिरी स्‍टेशन तक तय समय पर ही पहुंच गई। 
 

vasudha

Advertising