अब साउथ के राज्यों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही कोरोना की दूसरी लहर, दिल्ली जैसे हो रहे हालात

Thursday, May 06, 2021 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों के 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,980 लोगों की मौते हो गई हैं। कोरोना की दूसरी लहर अब भारत के साउथ के राज्यों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है।

इस समय कर्नाटक का कोरोना से बुरा हाल है जहां 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 26,841 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 346 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक के हुबली में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

बेंगलुरु में कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है। आंकड़ों को देखें तो इसकी स्थिति भी दिल्ली जैसी दिख रही है। यहां 24 घंटों में 23 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

केरल में एक दिन में 41 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं, वहीं 58 लोगों की मौत हुई है, वहीं आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। यहां 24 घंटे में 85 मरीजों की जान गई है।

तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 23,310 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 167 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Hitesh

Advertising