सेना नौकरी हासिल करने का जरिया नहीं, जॉब करनी है तो रेलवे में जाएं : जनरल रावत

Friday, Dec 14, 2018 - 12:48 PM (IST)

पुणे: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना को नौकरी प्रदाता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। रावत ने कहा कि नौकरी करनी है तो रेलवे में जाएं या फिर अपनी बिजनेस खोल लें लेकिन सेना को उस नजरिए से मत देखें। साथ ही जनरल रावत ने बीमारी या दिव्यांगता का बहाना कर ड्यूटी से बचने या लाभ प्राप्त करने वाले जवानों को चेतावनी भी दी। 

जनरल रावत ने कहा, 'जो लोग तनाव का सामना नहीं कर सकते और ऑपरेशनल ड्यूटी से बचने और अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए विकलांगता, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हाइपरटेंशन का बहाना बनाते हैं, उनके खिलाफ जल्द आर्मी हेडक्वाटर कार्रवाई करेगा।

उन्होंने ड्यूटी के दौरान वास्तव में दिव्यांग होने वाले पूर्व सैनिकों और सेवारत जवानों को सभी मदद देने का भरोसा दिया। जनरल रावत ने कहा,‘अक्सर देखा गया है कि लोग भारतीय सेना को एक रोजगार का जरिया मानते हैं। नौकरी हासिल करने का जरिया।’

shukdev

Advertising