राजस्थान: जयपुर में अब आधुनिक मशीनों से होगी शहर की सफाई

Saturday, Feb 12, 2022 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल एवं महापौर मुनेश गुर्जर ने शनिवार को आधुनिक रोड स्वीपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर धारीवाल ने कहा कि यह रोड स्वीपर आधुनिक है। जयपुर में अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य शहरों के लिए भी इस तरह की मशीनें ख़रीदने का सरकार मन बना सकती है। धारीवाल ने स्वचालित आधुनिक रोड स्वीपिंग मशीन की चाबी भी महापौर मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अवधेश मीना को सौंपी। महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर को साफ बनाने का है। हेरिटज नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर लाना है।

नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि यह मशीन स्मार्ट सिटी के सहयोग से ठोस कचरा प्रबंधन के तहत ख़रीदी गई है, यह पूर्णतया स्वचालित आधुनिक रोड स्वीपिंग मशीन है। इसे दो करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई है। इस मशीन से रात को शहर में सफाई होगी। ये रात को शोर भी कम करेगी। साथ ही एक घंटे में 10 किलोमीटर सड़क का साफ करेंगे।

Hitesh

Advertising