महामना के पहले ट्रिप में चोरी, पायदान और नल ले उड़े यात्री

Tuesday, Sep 26, 2017 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्लीः अगली बार जब भी भारतीय रेलवे किसी नई ट्रेन की शुरुआत करेगा तो हो रेल पैसेंजर्स को इस बारे जानकारी जरूर देगी कि सरकारी सम्पत्ति का इस्तेमाल कैसे करें। तेजस एक्सप्रेस के बाद, वाराणसी-वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में भी चोरी की खबर आ रही है। पी.एम. मोदी ने शुक्रवार को विडियो लिंक के जरिए इस ट्रेन की शुरुआत की थी। जब महामना एक्सप्रेस अपनी पहली ट्रिप पूरी कर वाराणसी से वड़ोदरा पहुंची तो यार्ड में ट्रेन देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन की पहली ट्रिप के बाद ही डिब्बों से 3 नल, 4 शावर जेट और डिब्बों के बीच में लगे 2 पायदान चोरी हो चुके थे।

इसके अलावा सीटों और टॉयलट्स की हालत बेहद खराब थी। सीटों पर स्क्रैच और कुछ शीशे लगभग टूटने की स्थिति में थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सब किसने किया इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जिन्होंने भी ऐसा किया है, निश्चित रुप से उन्हें पब्लिक प्रॉपर्टी की कोई कद्र नहीं है। बता दें कि इस साल मई में मुंबई और गोवा के बीच शुरू हुई तेजस एक्प्रेस में भी इस तरह का मामला सामने आया था, जब यात्री ट्रेन में लगे हेडफोन तक वहां से ले गए थे। यहां तक कि कुछ एक एलईडी भी चोरी हो गए थे।

Advertising