ड्राइविंग लाइसेंस और RC के लिए नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ आफिस के चक्कर, अब घर बैठे मिलेगी सुविधा

Thursday, Aug 30, 2018 - 06:36 PM (IST)

 कठुआ : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में गाडिय़ों के पंजीकरण के बाद प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस अब डाक के माध्यम से ही मिलेंगी। डी.सी. कठुआ रोहित खजूरिया ने इसकी वीरवार को अपने कार्यालय में औपचारिक शुरूआत करते हुए 27 गाडिय़ों के पंजीकरण प्रमाण पत्र (आर.सी.) और 332 ड्राइविंग लाइसेंस डाक प्रबध्ंाकों को सौंपे। इस मौके पर आर.टी.ओ. डॉ आर.के. थप्पा, सहायक अधीक्षक डाक विभाग कठुआ-जम्मू जी.एन. भट्ट के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


डी.सी. रोहिज खजूरिया ने कहा कि अब लोगों को अपनी गाडिय़ों की आर.सी. या फिर ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए विभाग के कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोगों को डाक के माध्यम से ही उनके दस्तावेज मिल जाएंगे। वहीं, आर.टी.ओ. ने कहा कि डाक विभाग के साथ परिवहन विभाग ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे अब फास्ट तरीके से लोगों को लाइसेंस, आर.सी. आदि डिलीवर की जाएंगी। यह प्रयास एक तरह से लोगों को सुविधा देने जैसा है। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising