अब यात्रियों पर पड़ सकता है हवाईअड्डों पर सुरक्षा खर्च

Thursday, Oct 13, 2016 - 08:49 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने हवाईअड्डों पर सुरक्षा खर्चों का एक हिस्सा यात्रियों से साझा करने की संभावना पर गुरुवार को विचार-विमर्श किया। हालांकि नागर विमानन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के समर्थन वाली इस पहल का विरोध किया। सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं किया गया।


नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और उनके कनिष्ठ मंत्री जयंत सिन्हा की अगुवाई में नागर विमानन मंत्रालय ने करीब दो घंटे चली इस बैठक में यह तर्क दिया कि हवाईअड्डों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और उसे ही सभी खर्च वहन करने चाहिए। राजनाथ सिंह और उनके कनिष्ठ मंत्री किरण रिजिजू की अगुवाई में गृह मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय की इस दलील से सहमत था, लेकिन उसने सुझाव दिया कि सुरक्षा खर्च का एक हिस्सा हवाईअड्डा संचालकों पर डाला जाना चाहिए।


हवाईअड्डा संचालक आमतौर पर इस तरह के खर्चे यात्रियों पर डाल दिया करते हैं। सूत्रों ने कहा कि हालांकि इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं किया गया और निकट भविष्य में इस पर आगे बातचीत होगी।
 

Advertising