अब देश के केवल 111 जिलों में 100 से अधिक मामले, रिकवरी रेट में जबरदस्त सुधार

Tuesday, Jun 29, 2021 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों का जो पीक था उसमें 91 फीसदी की गिरावट हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से मामलों में लगातार कमी हो रही है।

संयुक्त सचिव ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि देश में रिकवरी दर 96.9 फीसदी पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में रोज 100 से ज्यादा नए केस आ रहे थे, जहां 4 मई के हफ्ते में ऐसे जिले 531 थे, वो संख्या 2 जून को घटकर 262 जिले रह गई और अब 111 जिले ही ऐसे हैं जहां रोज 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

अग्रवाल ने बताया कि गत 21 से 28 जून तक कोविड-19 टीकों की औसत 57.68 लाख खुराक प्रतिदिन बांटी जा रही हैं।  एक मई से 24 जून तक कोविड-19 टीके की 56 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 44 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में दी गई है। उन्होंने बताया कि भारत के दवा नियामक द्वारा मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।
 

Yaspal

Advertising