अब मध्य प्रदेश के डाकघर में करोड़ों का घोटाला

Thursday, Feb 22, 2018 - 01:12 AM (IST)

भिंड: पी.एन.बी. धोखाधड़ी के बाद अब मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक डाकघर में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। चंबल संभाग डाकघर अधीक्षक एस.के. पाण्डेय ने बताया कि गल्लामंडी स्थित डाकघर में यह फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। 

डाक निरीक्षक अजय साहू ने बताया कि डाकघर एजैंट बेवी जैन के पति रमेश जैन ने पोस्टमास्टर प्रमोद सिंह भदौरिया के साथ सांठ-गांठ करते हुए खाताधारकों के खाते से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए निकाल लिए। एजैंट अपने पति और परिवार के साथ फरार है। फर्जी भुगतान की जांच के लिए गल्लामण्डी उप डाकघर का सारा रिकॉर्ड सील कर कागजातों को जब्त किया गया है। 

डाकघर एजैंट का पूरा परिवार किसी दूसरे प्रदेश में जाकर वहां किसी दूसरे कारोबार में जुट गया है। यह फर्जीवाड़ा वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद से चल रहा था। आरोप है कि रमेश जैन ने खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी से खाताधारकों के खाते बंद कर उनकी करोड़ों रुपए की राशि निकाल ली।  

Advertising