अब मोदी के निशाने पर डाक्टर और दवा कंपनियां

Friday, Aug 04, 2017 - 03:28 AM (IST)

मुम्बई: हमारा देश दुनिया के बड़े दवा बाजारों में से एक है। इसे देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार दवा निर्माता कंपनियों के लिए पहली दफा ऐसा कानून बना रही है जिसके तहत उन पर डाक्टरों एवं दवा दुकानदारों को 1000 रुपए से ज्यादा के गिफ्ट या ट्रिप देने पर पाबंदी लग जाएगी। 

हालांकि दुनिया के अन्य देशों में इस तरह के नियम आम हैं जिनका दवा कंपनियां पालन भी करती हैं लेकिन ये भारत में लागू नहीं हैं। यही वजह है कि दवा बिक्री के लिए अनैतिक तिकड़मों पर कुठाराघात करने की मांग उठती रहती है। अभी दवा कंपनियों के लिए जो कानून मौजूद हैं उन्हें एक्सपर्ट्स निष्प्रभावी मानते हैं। 

Advertising