AIIMS में अब 6 से 12 साल के बच्चों पर होगा covaxin का ट्रायल, कल से शुरू होगी बच्चों की स्क्रीनिंग

Monday, Jun 14, 2021 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बच्चों पर कोरोना के टीके के ट्रायल की प्रक्रिया जारी है। AIIMS में पहले चरण में 12 से 18 साल की उम्र के कई बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं अब 6 से 12 साल के बच्चों पर ट्रायल होगा। इसके लिए मंगलवार को बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू होगी। बच्चों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट आने के बाद 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इसके बाद 2 से 6 साल के बच्चों की सिलेक्शन की जाएगी जिन पर वैक्सीन का ट्रायल होगा। बता दें कि इससे पहले 12 से 18 साल की उम्र के कुल 27 बच्चों को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया।

 

वैक्सीन देने के बाद बच्चों को करीब दो घंटे तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने और दवा के साइड इफेक्ट नजर नहीं आने के बाद ही बच्चों को घर जाने की इजाजत दी गई। बता दें कि 3 जून को एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ था। पहले चरण में जिन 27 बच्चों को को-वैक्सीन दी गई है उनको दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाई जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उनको वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।

Seema Sharma

Advertising