शिवराज के मंत्री का फरमान, स्कूलों में बच्चे अब ''यस सर'' नहीं ''जय हिंद'' बोलेंगे

Wednesday, Sep 13, 2017 - 09:52 AM (IST)

सतना: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने स्कूलों में बच्चों के लिए अजीब फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को हाजिरी में अब 'यस सर और मैम' की जगह 'जय हिंद' बोलना होगा। शाह ने सतना में कहा कि यह व्यवस्था 1 अक्तूबर से लागू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला इसलिए लिया जा रहा है कि ऐसा होने से बच्चों के बीच देश भावना पैदा होगी। बताया जा रहा है कि इस फैसले की शुरुआत सतना से होगी। हालांकि, ये फैसला पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।

Advertising