सावधान! कोरोना के बाद अब चीन से आई ''काली मौत''

Monday, Jul 06, 2020 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लगता है चीन और बीमारियों या फिर कहें महामारियों का चोली दामन का साथ है। क्योंकि एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी खत्म नहीं होती कि दूसरी दस्तक दे देती है।

 

अभी कुछ दिन पहले ही हमने आप को बताया था कि कोरोना वायरस के बाद चीनी वैज्ञानिकों ने सुअरों में एक ऐसे स्वाइन फ्लू का पता लगाया है जो इंसानों में प्रवेश करके महामारी का रूप धारण कर सकता है। और अब चंद दिनों बाद ही चीन के एक शहर में ब्यूबोनिक प्लेग के संदिग्ध मामले सामने आए हैं।  
 

vasudha

Advertising