अब दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं करेगी भाजपा, AAP ने बदल दिए हैं मुद्दे: केजरीवाल

Wednesday, Oct 23, 2019 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जैसे-जैसे दिल्ली के विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे यहां सियासत में हिंदू मुस्लिम की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस  मुद्दे के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर राजनीतिक बातचीत की दिशा को ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निवासी को सरकार की नीतियों से लाभ हुआ है। 

केजरीवाल ने कहा कि हमने भाजपा को स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर किया है, यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को वोट देंगे। 
 

vasudha

Advertising