जम्मू कश्मीर में पंचायती चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

Tuesday, Oct 23, 2018 - 09:57 PM (IST)

श्रीनगर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.), जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा ने आज पंचायती चुनाव -2018 के प्रथम चरण के संचालन के लिए सरपंच और पंचास का चयन करने के लिए अधिसूचना जारी की। कश्मीर संभाग  के जिला कुपवाड़ा में  केरन, रामफल, तरथपोरा, टीटवाल तथा टंगधार, बारामुल्ला जिले कुंजर, उड़ी, पेरेंपिलन, नूरखाह, कंडी-बेल्ट रफियाबाद, गंादरबल जिले में गुंड, श्रीनगर जिले में, खानमोह, बडगाम जिले में खानसाहिब, कारगिल जिले में द्रास, लुंगनाक, बरसो, ताई-सुरू, लेह जिले में दुरुक, सिंगय लालोक, खारू, न्योमा, रोंग, रुपशो  के लिए अधिसूचना जारी की गई है।


जम्मू संभाग में पहला चरण पंचायती चुनाव किश्तवाड़ जिले में दीक्षा, बंजवा, मारवा, पादडर, डोदा जिले में वारवान, भल्लेसा, चंगा, जकायस, चिली पिंगल, रामबन जिले में रामसु, खारी, उधमपुर जिले में डुडु बसंतगढ़, लाथ मरोठी पंचैरी, मौंगरी, कठुआ जिले में बनी, दुग्गन, राजौरी में मंझाकोट, पंजग्राईं और पुंछ जिले में सुरनकोट, बफ्लियाज़ में आयोजित किया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 2018 (मंगलवार) है, नामांकन की जांच की तारीख 31 अक्टूबर, 2018 (बुधवार) है, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 02 नवंबर, 2018 है ( शुक्रवार), मतदान, यदि आवश्यक हो, तो 17 नवंबर, 2018 (शनिवार) को सुबह 8.00 बजे से शाम 2.00 बजे तक होगा।  गिनती की तारीख 17 नवंबर, 2018 (शनिवार) है।
 

Monika Jamwal

Advertising