चौथे चरण की 71 लोकसभा सीटों के लिए जारी हुई अधिसूचना

Tuesday, Apr 02, 2019 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ राज्यों की 71 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। इस चरण के तहत महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की छह-छह, बिहार की पाँच और झारखंड की तीन सीटों के लिए चुनाव होंगे।

अधिसूचना जारी होने के साथ आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख नौ अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जाँच 10 अप्रैल को होगी और 12 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 29 अप्रैल को होना है जबकि मतों की गिनती 23 मई को अन्य सभी चरणों की मतगणना के साथ की जायेगी।

ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी मतदान 29 अप्रैल को ही होना है। इसके लिए भी आज अधिसूचना जारी कर दी गयी है। नामांकन पत्र दाखिल करने, नामांकन पत्रों की जाँच और नाम वापस लेने की तारीखें भी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही रखी गयी हैं। यह ओडिशा विधानसभा चुनाव का चौथा और अंतिम चरण होगा।

Yaspal

Advertising