चारा घोटाला: बिहार के मुख्य सचिव सहित 7 लोगों पर गिरी गाज, नोटिस जारी

Wednesday, Mar 07, 2018 - 11:31 AM (IST)

पटना/रांचीः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला से संबंधित दुमका कोषागार मामले में बिहार के मुख्य सचिव पर गाज गिर गई है। सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा मुख्य सचिव सहित सात लोगों को नोटिस भेजकर 28 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने अंजनी कुमार सहित तत्कालीन वित्त सचिव विजय शंकर दुबे, सीबीआई के गवाह और आपूर्तिकर्ता दीपेश चांडक, बिहार के पूर्व डीजीपी व निगरानी के तत्कालीन एडीजी डीपी ओझा, सीबीआई के तत्कालीन इंस्पेक्टर व वर्तमान एएसपी और अनुसंधान पदाधिकारी एके झा, सीबीआई के गवाह आपूर्तिकर्ता शिव कुमार पटवारी और फूल झा को आरोपी बनाया है।

बता दें कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने सीआरपीसी की धारा 319 के तहत नोटिस जारी करते हुए अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। 

Advertising