IAS अफसर ने किया तब्लीगी जमात का गुणगान, सरकार ने थमाया कारण बताओ नोटिस

Saturday, May 02, 2020 - 06:27 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने तबलीगी समाज के सदस्यों को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने सचिव (पिछड़ा वर्ग) मोहम्मद मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और कहा कि सोशल मीडिया में उनके ट्वीट के विपरीत कवरेज को गंभीरता से लिया गया है। मोहसिन से एक सप्ताह के भीतर लिखित में जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न अखिल भारतीय सेवा(व्यवहार) नियमावली-1968 के नियम 7 के उल्लंघन का दोषी माना जाना चाहिए। 

मोहसिन ने हाल में अपने ट्वीट में कहा था,‘तीन सौ से अधिक तबलीगी लोग देश को बचाने के लिए अपने पलाज्मा का दान केवल दिल्ली में ही कर रहे हैं। यह सब क्या है। गोदी मीडिया। वे इन लोगों के मानवीयता के कामों को आपको नहीं दिखाएंगे।' मोहसिन इससे पहले भी उस समय विवादों में आए थे , जब 2019 आम चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें (मोहसिन) पिछले वर्ष सेवा से निलंबित कर दिया था। 

shukdev

Advertising